जाट को खेत में ट्यूबवेल लगवाना था… सोचा िक बाबा जी से पूछ लूँ िक पानी कहां होगा ? बाबा जी ने सारे खेत में घूम कर एक कोने में हाथ रख दिया और बोला… “यहां टयूबवेल लगा ले…” और 1100 रु. माँग लिये…!! जाट बेचारा भुरभुरे स्वभाव का था, बाबा जी से बोला… “मैं बहुत खुश हूं… दक्िषणा से पहले आप मेरे घर खाना खाने आओ…” बाबा ने सोचा िक आज तो, मोटी मछली फंस गई जाल में… और हां कर दी…!! जाट घर जा कर अपनी पत्नी से बोला… “बाबा जी जिम्मण आवेंगे, पकवान बना ले और एक कटोरी में… नीचे देसी घी और ऊपर चावल डाल दिये…” पत्नि बोली : “घी तो उपर होता है…??” जाट बोला : “आज तू घी नीचे रखिये…!!” बाबा जी आ गये और… चावल वाली कटोरी देख कर बोले… “बेटा इसमें घी तो है ही नहीं…!!” जाट ने जूत्ती निकाल के एक धरी… बाबा के कान के नीचे और बोला… “तन्नै खेत में… 250 फुट नीचे का पानी देख लिया… कटोरी में 2 इंच नीचे घी नी दिक्खया…??”
टीचर: तुम्हें पता है हमारे पूर्वज बन्दर थे। जाट: थारे होंगे, महारे तो चौधरी थे।?
जाट…… दिल्ली चला गया रेलवे स्टेशन पै अखबार वाले से बोला एक अखबार देना… . . अखबार वाला-हिन्दी या अंग्रेजी का . .जाट ….. भाई कोईसा दे दे मने तो रोटी लपेटनी है|
एक बार जाट के गाँव में एक मिनिस्टर आया हुआ था लोगो ने अपने गाँव को सुधारने के लिए कई चीज़ो को माँग की जाट बोला: हमे अपने गाँव में पुल चाहिए मिनिस्टर हैरान होते हुए: पर तुम्हारे गाँव में तो कोई नदी ही नही है जाट : तो फिर हमे नदी भी चाहिए
एक जाट की बीबी को डॉक्टर ने हॉस्िपटल में मृत घोिषत कर दिया। जाट की बीबी को जलाने के िलये घाट पर ले जाने लगे। अचानक जाट की बीबी उठ खड़ी हुयी, और जाट से बोली – साले मैं िज़ंदा हूँ, मुझे नीचे उतार। जाट बोला – कमीनी औरत चुपचाप लेट जा, तू डॉक्टर से ज्यादा जानती हैं क्या ?