एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन…
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती…
सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में…
जब माँ ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में
सब कह रहें हैं
आज माँ का दिन है
वो कौन सा दिन है..
जो मां के बिन है
गिनती नही आती मेरी माँ को यारों
मैं एक रोटी मांगता हूँ वो हमेशा दो ही लेकर आती है.
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर….
जन्म लेने के लिए केवल माँ