जो थोङी फुरसत मिले दिल की बात कह दीजिये,
बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते…
मयखाने से बढ कर कोई ज़मीन नहीं,
जहॉ सिर्फ क़दम लङखङाते हैं, ज़मीर नहीं
बिना धागे की सुई सी ज़िन्दगी
सिलती कूछ नहीं बस चुभती जा रही है…
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते…!
पर ज़िन्दगी जरूर अमीर बना देते हैं …!!