गुस्सा होने के बाद भी
एक दूसरे की परवाह करना….
यही तो सच्चे रिश्ते की निशानी है.!!
- Hindi Love Shayari For Husband Wife, गुस्सा शायरी
अहंकार में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए….
- Sorry Shayari माफी शायरी, अहंकार शायरी
कब कौन किसी का होता है
सब छूट रिश्ते नाते हैं
सब दिल रखने की बातें हैं
सब असल रूप छुपाते हैं
मोहब्बत के खाली लोग यहॉ
लफ्ज़ों के तीर चलाते हैं
एक बार नीगाहों में अगर
फिर सारी ज़िन्दगी रुलाते हैं
वो जिस ने दिया है अश्क हमें
अब वो ही हमें भूल जाते हैं
- Wo Hame Bhul Gaye Shayari In Hindi
जिद्द की एक गांठ छूट जाए तो..!!
उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ जाए …
- Zid Shayari