Husband:- कमर में बहुत दर्द है… जरा गुप्ता जी के घर से iodex ले आओ। Wife:- वो नहीं देंगे । वो बहुत कंजूस है। Husband:- हाँ, है तो खानदानी कंजूस साले…पता नहीं इतना पैसा लेकर कहा जाएँगे…..मर जाएँगे यू ही… ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है…
पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी… पत्नी -हां करूंगी. क्या करना होगा? पित-कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना… पत्नी – फिल्म का नाम क्या है?? पति- गई भैंस पानी में . ….. पत्नी -तुम मेरी िफल्म में काम करोगे??? पित -हां. क्या करना है? पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है. ऐसा दो तीन बार करना है… पित -ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है??? पत्नी – धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
पत्नी- मैं ड्राइवर को नौकरी से निकाल रही हूं, आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूं। पति- प्लीज डार्लिंग, उसे एक मौका और दो
Wife – कोई नया शेर सुनाओ ? Husband – संगमरमर से तराशा… ख़ुदा ने तेरे बदन को..! . Wife (खुशी से) – आगे..आगे….? Husband – बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया..! . फिलहाल Husband फरार है.
पत्नीः कहाँ हो? पति: पिछली होली हम ज्वेलरी के दुकान गये थे ना जहाँ तुमने एक हार पसंद किया था। पत्नीः हाँ! पति: ओर उस टाइम मेरे पास पैसे नहीँ थे पत्नी खुशी सेः हाँ याद है। पति: ओर मेने कहा था की ये हार एक िदन मे तुम्हे लेके दुँगा। पत्नी ओर ज्यादा खुशी सेः हाँ हाँ बहुत अच्छी तरह से याद है। पितः तो बस उसी की बगल वाली दुकान मे बाल कटवा रहा हुँ! थोङा लेट आउगां!!