शायरी इन हिंदी - हिंदी शायरी डाउनलोड - Shayari Quotes - Shayari Sangrah
1224-
Posted on 13/12/2017
लब-ए-ख़ामोश
लब-ए-ख़ामोश का, सारे जहाँ में बोलबाला है,
वही महफूज़ है यहाँ, जिसकी जुबां पे ताला है....


*** शायरी इन हिंदी - हिंदी शायरी डाउनलोड - Shayari Quotes - Shayari Sangrah ***
क्या फर्क है दोस्ती आैर मोहब्बत में
रहते दोनाों दिल में हैं लेकिन फरक बस इतना है
बरसों बाद मिलने पर मोहब्बत नज़र चुरा लोती है आैर
दोस्ती गले लगा लेती है
Comments
454
-
7
Copy Text
जल्दबाज़ी में शादी
जल्दबाज़ी में शादी कर के
सारा जीवन बिगाङ लोगे
सोच समझ कर शादी करोगे
तो भी क्या उखाङ लोगे

वो उम्र भर कहते रहे
*** शायरी इन हिंदी - हिंदी शायरी डाउनलोड - Shayari Quotes - Shayari Sangrah ***
वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं.....
दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग़ भी धुल गया....
- Jayant Gohil



एक बचपन का जमाना था,
जिस में खुशियों का खज़ाना था,
चाहत चॉद को पाने की थी,
पर दिल तितली का दीवाना था,
खबर ना थी कुछ सुबह की,
ना शाम का ठिकाना था,
थक कर आना स्कूल से,
पर खेलने भी जाना था...
मॉ की कहानी थी,
परियों का फसाना था..
बारिश में कागज़ की नाव थी,
गर मौसम सुहाना था..
Comments
1532
-
80
Copy Text