पसीने से पीली बनियान में, नील देखी है,
पिताजी का संघर्ष मेरी रगों में दौड़ता है
अक्सर उनके जूते में मैंने कील देखी है
– क्रिस्टोफ़र
- Shayari On Father In Hindi, संघर्ष की शायरी
जिंदगी हर पल हर कदम है संघर्ष की एक कहानी,
समझने की उम्र(बचपन) से लेकर समझाने की उम्र(बुढ़ापे) तक …
हार जीत में ही बीत जाती है जवानी,
कुछ को तो जिंदगी से शिकायत ही रहती है हमे ये नही मिला वो नही मिला,
लेकिन कुछ को नही होती कोई गिला,
बस जो गिर कर भी उठना जनता है वही जिंदगी जीना भी जनता है,
और जो एक छोटी सी ठोकर पर भी गिर जाता है वही मरना जनता है
- संघर्ष की शायरी
ज़िंदगी में कभी उदास मत होना
कभी किसी बात पर निराश मत होना
ज़िंदगी संघर्ष है, चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना
- उदास शायरी, संघर्ष की शायरी, हौसला बढ़ाने वाली शायरी
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…
- संघर्ष की शायरी, हौसला बढ़ाने वाली शायरी
न संघर्ष न तकलीफें फिर क्या मजा है जीने में..
तूफान भी रूक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में..
पसीने की स्याही से लिखे पन्ने कभी कोरे नहीं होते..
जो करते है मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते..
- Sapne Shayari, Takleef Shayari, संघर्ष की शायरी, हौसला बढ़ाने वाली शायरी
arvindrathod4163@gmail.com