हँसी जो तेरी कातिल है इतनी ,
जायज़ है तेरा यूँ खुदपे इतराना ।
दिल थाम के बैठो अपना कही ऐसा ना हो ,
नाम हमारा ठहर जाए इन लबों पे रोजाना
- Kaatil Shayari, Shayari On Beauty, Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी, लब शायरी
हर बात लबों पर आ कर रुक जाती है
की जब वो हाँले से मुस्कुराती है,
दुपट्टे को दाँतों तले दबा कर
बहुत करीब बहुत करीब से गुजर जाती है।।
– Shalini Gupta
- Hindi Love Shayari For Husband Wife, Shayari On Beauty, Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी, लब शायरी
पूरी दुनिया की सबसे
“खूबसूरत”जोड़ी कोनसी है?
“मुस्कुराहट और आंसू”
इन दोनों का
एक साथ मिलना
मुश्किल है
लेकिन जब ये दोनों मिलते है
वो पल
सबसे खूबसूरत होता है.!
अंतरमन में संघर्ष
और फिर भी
मुस्कुराता हुआ चेहरा ,
यही जीवन का
श्रेष्ठ अभिनय है
जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि,
आपकी “उम्र” क्या है,
बल्कि
महत्वपूर्ण यह है कि,
“सोच” किस उम्र की रखते हो..!!!
- Aansu Shayari, Duniya Shayari, Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी, संघर्ष की शायरी
फ़र्क़ चेहरे की हँसी पर सिर्फ इतना सा पाते हैं
पहले आती थी, अब लाते हैं
– Shalini
- Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी
तुम्हारी एक मुस्कराहट का झरना
मेरी तमाम नाराज़गियों के समंदर को डुबा देता है…!!
– Fani
- Samandar Shayari, Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी