in , ,

LoveLove CuteCute OMGOMG

Heart Touching Love Quotes In Hindi 2021


हो जाता हूँ ख़ामोश तुम्हें देखकर
जब आती हो सामने तुम
उस वक़्त दिल बस
तुझे ही देखने की ख़्वाहिश करता है

वो निकले थे बेहिजाब घर से
बस यही गलती थी उनकी
जो हज़ारों क़त्ल-ए-आम हो गए
सिर्फ उन्हें एक दफा देखने भर से

रहता नहीं हूँ खुद में
अब होश नहीं है मुझमें
मिल जाता हूँ तुम्हीं से ही
देखता हूँ तुम्हे अब सभी में

यूँ इस तरह से हमें सताया ना करें
जब भी बोलै करें सामने आ जाया करें

होश खो देते हैं हम अपने
जब भी होते हैं दीदार आपके

हो जाएँ ना कहीं गलती हमसे
रोक लो मेरी जान इस नादान दिल को

नहीं मानता है मेरा दिल अब ये
नहीं सुनता है मेरा दिल अब ये
जब से इसने तुम्हें देखा है
मेरा ना रहा है

वक़्त की है दुश्मनी मुझसे
जब भी होते हैं बाहों में तुम्हारी
कम्बख़्त बहुत तेज़ी से गुजरने लगता है

Report

What do you think?

-1 Points
Upvote Downvote

Written by quotesprince

QuotesPrince.Com Is The Best Website For Hindi Quotes, Wishes, Hindi Status, English Status, Hindi Shayari, English Shayari and SMS.

Heart Touching Love Quotes In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Royal Yadav Attitude Status Shayari in Hindi

Teri Bewafai