अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है,
ना किसी की वापस आने की उम्मीद
और ना किसी के छोड जाने का डर
- Umeed Shayari, सुकून शायरी
यादों के आशियाने में जब रिश्तों की बात होती है
कभी लम्हें तन्हा होते हैं, कभी सदियां साथ होती है…
- याद शयरी
जीवन में आए हो अकेले
तो जाना भी अकेले ही है,
यहाँ आकर हँसे हो अकेले
तो रोना भी अकेले ही है,
कोई नहीं आएगा हाथ थामने बुरे वक़्त में तुम्हारा
क्यूँकि ठोकर तुम्हें अकेले लगी थी,
तो तुम्हें उभरना भी अकेले ही है।
-अनजानि
- हौसला बढ़ाने वाली शायरी
दर्द की सारी सिलबटों पर कफन डाल आयी हूँ।
हाँ तन्ह़ा ही किस्ती को दरिया से निकाल लाई हूँ।
- Kafan Shayari, Samandar Shayari
अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…
काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!
- Dushman Shayari दुश्मनी पर शायरी, Philosophy Shayari, Safar Shayari In Hindi, सफलता शायरी Hindi Thoughts On Success
Andhere ke buna roshani ka vajood kha h…
Dhukh ke bina khusi ka ahshas kha h..
Or tmhare bina jindigi me tanhai ke alawa kya hh