कौन कहता है तन्हाइयां अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बङा हसीन मौका देती है
- Philosophy Shayari
तुम लौटे नहीं
राह कहीं पहुंची नहीं
इंतज़ार चलता रहा…
- इंतज़ार शायरी
कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज़ है
कभी किसी का इंतज़ार तो कर के देखो
- इंतज़ार शायरी
किसी ने मोहब्बत लिखी, तो किसी ने करार लिखा..
हमने अपने हर शेर में,
सिर्फ तेरा इंतज़ार लिखा
- इंतज़ार शायरी
तन्हाई इस कदर रास आ गयी है मुझे,
की अपना साया भी साथ हो तो भीङ लगती है
- Kadar Shayari
Andhere ke buna roshani ka vajood kha h…
Dhukh ke bina khusi ka ahshas kha h..
Or tmhare bina jindigi me tanhai ke alawa kya hh