हौसले जिनके अकेले चलने के होते है…
एक दिन उनके साथ ही काफिले होते है…
- विश्वास पर शायरी, हौसला बढ़ाने वाली शायरी
उठी जब मेरी मैयत, तो रोने वालों में कोई अपना ना था,
मेरे कातिल ही आखिर रो पड़े , मुझे तन्हा देख कर ।
- Kaatil Shayari, Maut Shayari
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है,
ना किसी की वापस आने की उम्मीद
और ना किसी के छोड जाने का डर
- Umeed Shayari, सुकून शायरी
यादों के आशियाने में जब रिश्तों की बात होती है
कभी लम्हें तन्हा होते हैं, कभी सदियां साथ होती है…
- याद शयरी
जीवन में आए हो अकेले
तो जाना भी अकेले ही है,
यहाँ आकर हँसे हो अकेले
तो रोना भी अकेले ही है,
कोई नहीं आएगा हाथ थामने बुरे वक़्त में तुम्हारा
क्यूँकि ठोकर तुम्हें अकेले लगी थी,
तो तुम्हें उभरना भी अकेले ही है।
-अनजानि
- हौसला बढ़ाने वाली शायरी
Andhere ke buna roshani ka vajood kha h…
Dhukh ke bina khusi ka ahshas kha h..
Or tmhare bina jindigi me tanhai ke alawa kya hh