प्यार से तो बङा होता है दोस्ती का रिश्ता
क्यूॅकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते
मुझसे दोस्त नही बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर
यहां लोगों के भगवान बदल जाते हैं, ऐक मुराद ना पूरी होने पर
- Badalna Shayari, Dooriyan Shayari
उसने पूछा है दोस्त का मतलब
सोचता हूँ दोस्त, आैर मतलब
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम
दुनिया के ग़मो को भी जानते हैं हम
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे
आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम
- Duniya Shayari
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर…
ये कम्बख्त दोस्त…
कभी बूढ़ा नही होने देते
Hii
nice दोस्ती शायरी Thanks for share.