आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए
किस-किस से छिपाएं की वो अब जुदा हो गए हैं,
इसलिए कहती हूँ कि ज़रा सा वो खफ़ा हो गए हैं
– Ritika
- नाराज शायरी
तुम रख लेना मेरी तस्वीर …
अपनी आँखों मे करके कैद ..!!
न जाने कब ऐ जमाना
हमारे मिलने पर पहरे बिठा दे …….!!!
- Tasveer Shayari
खफ़ा भी हो तो मुंह मोड़कर नहीं जाना
उसे कसम है मुझे छोड़कर नहीं जाना
- कसम शायरी, नाराज शायरी