तू अचानक मिल गयी तो कैसे पहचानूंगा मै,
ऐ खुशी… तू अपनी तसवीर भेज दे…
चलिये कुछ बचकानी बातें करते है…
हर वक्त की समझदारी तो बोझ है…
उम्र कहती है, अब संजीदा हुआ जाये…
दिल कहता है, कुछ नादानियॉ अौर सही…!!
ताल्लुकात बढ़ाने हैं तो कुछ आदतें बुरी भी सीख लो…
ऐब न हो…तो लोग महफिलों में नहीं बुलाते…!
- Aadat Shayari
जो खोया है उसका ग़म नहीं…
जो पाया है वो किसी से कम नहीं
जो नहीं है वो एक ख्वाब है…
पर जो है वो लाजवाब है
- Khwab Shayari
nice shayriyan