खुशियां बहुत सस्ती हैं इस दुनिया में,
हम ही ढूंढते हैं उसे महंगी दुकानों में
- Duniya Shayari
शब्दों के इत्तेफाक में यूॅ बदलाव करके देख..
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख…
- Badalna Shayari
शब्दों के इत्तेफाक में यूॅ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख..
छोटी सी ज़िन्दगी है
हर बात में खुश रहो,
कल किसने देखा है बस
अपने आज में खुश रहो
मुस्कुरा के देखो तो सारा जहॉ रंगीन है…
वरना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है..
- Aaina Shayari
nice shayriyan