कोई खुशियों की चाह में रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया..
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया..
कोई भरोसा कर के रोया..
- Philosophy Shayari, विश्वास पर शायरी
जिंदगी का सफ़र कितना सुहाना है…..
सितम ही सितम है, फिर भी दिल शायराना है….
– Hasan Ali
- Safar Shayari In Hindi
जिंदगी हर पल हर कदम है संघर्ष की एक कहानी,
समझने की उम्र(बचपन) से लेकर समझाने की उम्र(बुढ़ापे) तक …
हार जीत में ही बीत जाती है जवानी,
कुछ को तो जिंदगी से शिकायत ही रहती है हमे ये नही मिला वो नही मिला,
लेकिन कुछ को नही होती कोई गिला,
बस जो गिर कर भी उठना जनता है वही जिंदगी जीना भी जनता है,
और जो एक छोटी सी ठोकर पर भी गिर जाता है वही मरना जनता है
- संघर्ष की शायरी
पैसा नमक की तरह होता है
जो जिन्दगी में जरूरी है लेकिन
जरूरत से ज्यादा हो जाए तो
जिन्दगी का स्वाद बिगाड़ देता है
- Paisa Shayari