कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये
- मतलबी लोग शायरी
? ? जीवन ??
जीवन एक यात्रा है ।
इसे जबरदस्ती तय न करें।
इसे जबरदस्त तरीके से तय करें। ।
‼सुप्रभात‼
?????????
- सुप्रभात शायरी Good Morning SMS in Hindi
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
– गुलज़ार
- Safar Shayari In Hindi
जिन्दगी तुझको जिया है कोई अफ़सोस नहीं,
ज़हर ख़ुद मैंने पिया है कोई अफ़सोस नहीं
मैंने मुजरिम को भी मुजरिम न कहा दुनिया में,
बस यही जुर्म किया है कोई अफ़सोस नहीं
मेरी क़िस्मत में जो लिखे थे उन्ही काँटों से,
दिल के ज़ख्मों को सिया है कोई अफ़सोस नहीं
अब गिरे संग के शीशों की हो बारिश ‘फ़ाकिर’,
अब कफ़न ओढ़ लिया है कोई अफ़सोस नही।
-सुदर्शन फ़ाकिर
- Afsos Shayari In Hindi, Kafan Shayari, Zakhm Shayari, किस्मत पर शायरी
तस्वीर-ए-ज़िंदगानी तो बदली न जा सकी
बस फ्रे़म ही बदलते रहे हम तमाम उम्र
~ राजेश रेड्डी
- Tasveer Shayari