जिंदगी का सफ़र कितना सुहाना है…..
सितम ही सितम है, फिर भी दिल शायराना है….
– Hasan Ali
- Safar Shayari In Hindi
जिंदगी हर पल हर कदम है संघर्ष की एक कहानी,
समझने की उम्र(बचपन) से लेकर समझाने की उम्र(बुढ़ापे) तक …
हार जीत में ही बीत जाती है जवानी,
कुछ को तो जिंदगी से शिकायत ही रहती है हमे ये नही मिला वो नही मिला,
लेकिन कुछ को नही होती कोई गिला,
बस जो गिर कर भी उठना जनता है वही जिंदगी जीना भी जनता है,
और जो एक छोटी सी ठोकर पर भी गिर जाता है वही मरना जनता है
- संघर्ष की शायरी
पैसा नमक की तरह होता है
जो जिन्दगी में जरूरी है लेकिन
जरूरत से ज्यादा हो जाए तो
जिन्दगी का स्वाद बिगाड़ देता है
- Paisa Shayari
दुनिया को नफरत का यकीन नहीं दिलाना पङता,
मगर लोग मोहब्बत का सबूत ज़रूर मॉगते हैं…
- Duniya Shayari, Nafrat Shayari नफरत भरी शायरी, विश्वास पर शायरी
हर रोज चुपके से निकल आते नये पत्ते
यादों के दरख्तों में क्यूं पतझङ नहीं होते…
- याद शयरी