बहुत कुछ सिखाया जिन्दगी के सफर अनजाने ने,
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं,
जो पढाया सबक ज़माने ने
- Safar Shayari In Hindi
ज़िन्दगी का यह सफर कुछ इस कदर सुहाना होना चाहिए
सितम भले हो हज़ार फिर भी अंदाज़ शायराना होना चाहिए
- Kadar Shayari, Safar Shayari In Hindi
शीशा अौर रिशता दोनों हि बङे नाज़ुक होते हैं
दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है,
शीशा गलती से टूट जाता है
अौर रिशता गलतफहमियों से
- गलती पर शायरी
शिकायत है उन्हें भी ज़िन्दगी से
जिन्हें सब कुछ दिया है ज़िन्दगी ने….
- Shikayat Shayari