ज़िन्दगी तू साकी बन जा
यादें शराब पिला दे जाम हाथों से ,
बन जा शबाब…
- याद शयरी
आनंद एक आभास है
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है…
दु:ख
एक अनुभव है
जो आज हर एक के पास है..
फिर भी जिंदगी में
वही कामयाब है
जिसको
खुद पर विश्वास है…
- विश्वास पर शायरी, सफलता शायरी Hindi Thoughts On Success, हौसला बढ़ाने वाली शायरी
हसरतें कुछ और, वक़्त की इल्तजा कुछ और,
कौन जी सका है ज़िन्दगी अपने मुताबिक..!!
– Hassan Ali
मन के गीलेपन से सपने सारे बह जाते है,
सहरा सहरा जीवन मे प्यास लिए मर जाते है.
– Meera
- Sapne Shayari