in

LOLLOL AngryAngry LoveLove OMGOMG CuteCute WTFWTF CryCry

Top 10 Baap Beta Jokes In Hindi – Baap Bete Ke Chutkule – Father Son Jokes In Hindi

िपता अपने बेटे से: “बेटा, जरा कंप्यूटर का पासवर्ड बताना।”
बेटा: मैं डाल देता हूँ पिता जी।
पिता: बाप हूँ तेरा, मैं डाल लूंगा, बताओ।
बेटा: मैं डाल देता हूँ ना आप से कुछ गलती हो जायेगी।
पिता: अनपढ़ नहीं हूँ बोल।
बेटा: फिर भी मैं डाल देता हूँ ना पिता जी।
पिता: बोल।
बेटा: “MADARCHOD” बड़े अक्षरों में।

पप्पू ने संता से पूछा, “पापा, संभावना और वास्तविक्ता में क्या फर्क है?” संता ने थोड़ी देर सोचकर कहा, “जा अपनी माँ से जाकर पूछ कि वो 1 करोड़ रुपयों के लिए सलमान खान के साथ सोएगी?” पप्पू ने माँ से पूछा, माँ ने कहा, “ज़रुर, वो 1 करोड़ हमारे बहुत काम आ सकते हैं।” फिर संता ने कहा, जा अपनी बहन से जाकर पूछ कि वो 1 करोड़ रुपयों के लिए ऋतिक रोशन के साथ सोएगी? बहन ने कहा, “ओह माई गॉड, ऋतिक रोशन मेरा फेवरेट है, ज़रूर।” फिर संता ने पप्पू से पूछा, “क्या तू 1 करोड़ रुपयों के लिए जॉन अब्राहम के साथ सोयेगा?” पप्पू: हाँ, क्योंकि 1 करोड़ बहुत ज्यादा होते हैं। यह सुनकर संता बोला, “देखा बेटा, अगर संभावना देखें तो हमारे घर में 3 करोड़ रूपये हैं, लेकिन अगर वास्तविकता देखें तो अपने घर में 2 गश्तियां और 1 गां*ू है।”

संता ने ठेकेदारी का नया काम शुरू कर लिया और हर काम जल्दी-जल्दी निपटाने लगा। एक दिन जब संता घर आया तो पप्पू उसके पास आया और बोला, “पिताजी मुझे एक भाई चाहिये।”
संता: कोई बात नहीं, बस 9 महीने इंतज़ार कर लो, तुम्हें एक भाई भी मिल जायेगा।
पप्पू: नहीं मुझे तो अभी चाहिए।
संता: बेटा, ऐसा कैसे हो सकता है? हर काम में थोड़ा समय तो लगता ही है न और इस काम में तो 9 महीने पक्का ही लगेंगे।
पप्पू: आप के लिए यह मुश्किल थोड़ा है। आप तो अब ठेकेदार हो, बस 8-10 आदमी लगा दो इस काम पर फिर तो यह काम जल्दी हो जायेगा।

पिंटू: पापा में आपको कुछ बताना चाहता हूँ
पापा: हां बोल
पिंटू: वादा करो आप गुस्सा नही करोगे
पापा: बोल जल्दी नही तो पिटेगा अभी
पिंटू: मेरे फेसबुक पे 10 फेक अकाऊंट हैं
पापा: हरामखोर मुझे क्यों बता रहा है?
पिंटू: वो जो सरिता भाभी को आप 10 दिन से पार्क मे बुला रहे हो और वो आ नही रही वो मैं ही हूँ।

10th Karne Ke Baad Santa NE Pappu Se Pucha: Beta, Bade Hokar Kya Karoge? Pappu Khushi Se Boli: Baap Banunga, Padhai Karunga, Shaadi Karunga. Santa Ne Ghabrate Hue Kaha: Beta Tu Kuch Bhi Kar, Teri Zindagi Hai… Lekin Ek Request Hai. Pappu: Ji Papa, Bolo. Santa: Yaar Thoda Sequence Ka Dhyan Rakhna…

What do you think?

130 Points
Upvote Downvote

Written by bvbt3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bacchon Ke Chutkule Feature Image

Top 25 Baccho Ke Chutkule In Hindi | Bacho Ke Chutkule In Hindi | Baccho Ke Jokes

Top 10 Fat People Jokes Feature Image

Top 10 Fat People Jokes | Unclejokes