इतना मत अकङ पगली जितना तेरी अकेली का वजन है,
उतने रुपिए की Gold Flake तो रोज़ अने दोस्तों को पिला दिया करते है
पगली वो ज़माने गए जब तेरे पीछे मरा करता था मै,
अब तो वो ज़माने हैं, जब मेरे पीछे तेरे जैसी 36 मरा करती है
देख पगली कैरम हो या ज़िन्दगी..
असली मज़ा तो रानी मिलने के बाद ही आता है!!
- फनी शायरी
सुन पगली देखना है तो प्यार से देख….
ऐसे टेड़े-टेड़े गुस्से में तो तेरे घर… वाले भी देखते हैं