Top 20 पति पत्नी के मजेदार चुटकुले
20
शेर का शिकार
*** Top 20 पति पत्नी के मजेदार चुटकुले ***
पत्नी : "मेरे लिए सिर्फ इतना करो, जाओ, जाकर शेर का शिकार करो। मुझे शेर की खाल अपने ड्रॉइंगरूम में लगानी है।"
पति : "अरे, ये कैसे संभव है? कोई दूसरा आसान-सा काम बताओ।"
पत्नी : "ठीक है, अपने whatsapp के सारे मैसेज दिखाओ।"
पति : "शेर पट्टेदार चाहिए या सफ़ेद...???"


बात सुनिए
जुम्मन मियाँ को देखकर...उनकी बेगम
बोली, अजी एक बात सुनिए..
आप मेरे लिए क्या कर सकते हो..??
:
;
;
;
मियाँ - जो तुम कहो,बेगम.
बेगम- क्या चाँद ला सकते हो..!!??
मियाँ ...कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये और बेगम से कहा आँखे बंद करो।
और वो चीज़ बेगम के हाथो में रख दी। फिर आँखे खोलने को कहा।
बेगम की आँखों में आंसू थे।
क्योकि उनके हाथो में एक आइना था जिसमे बेगम का चेहरा नज़र आ रहा था।
बेगम- या खुदा, आप मुझे चाँद सा समझते हो..!!
मियाँ ... बोले: नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था कि जिस मुँह से चाँद मांग रही हो वो मुहँ कभी आईने में भी देख लिया करो !!
😆😆
😷😷
😂😂

याद आती है
*** Top 20 पति पत्नी के मजेदार चुटकुले ***
पत्नी ने मायके से पति को फोन िकया – “कैसे हो ?”
पति - “ठीक हूँ …”
पत्नी - “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?”
पित - “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘ केसर पिस्ता’ खा लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ … और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो ?”
पत्नी - “मै भी ‘रॉयल स्टैग ’ का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ पति बेहोश.


महंगाई दर
CA की पत्नी ने पुछा - क्यों जी, ये महंगाई दर क्या होती है ?
CA - पहले तुम्हारी कमर 28 थी और वजन था 45 किलो अब तुम्हारी कमर है 38 और वजन है 75 किलो. अब तुम्हारे पास सबकुछ पहले से ज्यादा है फिर भी वैल्यू कम है यही मंहगाई दर है.
Moral - अर्थशास्त्र उतना किठन नहीं है यिद सही उदाहरण देकर समझाया जाए....

Related Lists

Top 10 Baap Beta Jokes Chutkule In Hindi

Top 22 Bahut Hi Gande Chutkule In Hindi
