उसको उल्फते बर्बादी हो गयी है
बात ये शहर में मुनादी हो गयी है
मुद्दत हुई उसको नही देखा
शायद उसकी शादी हो गयी है
कल की, बताती है सबको नुस्खे
घर में वो सब की दादी हो गयी है
इजहारे मुहब्बत है साफ साफ
ज्यादा ही वो फसादी हो गयी है
शहर में है वो, शाने मयखाना
इतनी शराब की आदि हो गयी है
-Varun