in

सुन्दर सुर सजाने को

शिक्षक….

सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।

नौ सिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।

चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।

तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ।।

समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।

और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।

बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।

अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।

????Happy Teacher day????

What do you think?

129 Points
Upvote Downvote

Written by Taureano Ent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भरोसा ना करना