सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
!! शुभ प्रभात !!
- Sapne Shayari, अलविदा शायरी, सुबह की शायरी Morning Shayari In Hindi
अलविदा ए गमे यार तेरी जान छोड़ दी हमने …
लिखकर आज खुद को बेवफा कलम तोड़ दी हमने
- अलविदा शायरी
हमने भी तौबा कर ली,
जायेंगे न कभी इश्क़ की गली,
तेरी याद जहाँ सताये,
वोह जगह ही छोड़ दी हमने
अलविदा
- अलविदा शायरी, याद शयरी
टीस देकर जारहे हो
अब नहीं लौटोगे तुम
याद आओगे बहुत
मीत मेरे अलविदा ॥
अब न हम लड़ पायेंगे
न प्यार ही कर पायेंगे
शून्य यह जीवन हुआ
मीत मेरे अलविदा ॥
वो बहारे वो नजारे
वो सितारे चांदनी
अब नहीं वह सुबह होगी
मीत मेरे अलविदा ॥
प्रेम का घर क्यों बनाया
जब तुम्हें रहना न था
अब कटेगी कैसे रातें
मीत मेरे अलविदा ॥
हम तुम्हारे तुम हमारे
कह नहीं पाये कभी
रह गयी बाते अधूरी
मीत मेरे अलविदा ॥
– Kaushal
- अलविदा शायरी
आज उसने अलविदा केहके मेरे दिन की रात कर दी,
अभी तक उसे ठीक से देखा भी नही था और उसने जाने की बात कर दी…
– Jyoti
- Raat Shayari, अलविदा शायरी