रहता है वो झोपड़ी में पर तुम्हें महलों में बिठा देगा,
वो शिक्षक ही है जो तुम्हें जानवर से इन्सान बना देगा।
‘शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ‘
- शिक्षक पर शायरी
एक माँ शिक्षित या अशिक्षित हो सकती हैं, परन्तु वह एक अच्छी शिक्षक है,
जिससे बेहतर स्नेह और देखभाल करने का पाठ और किसी से नहीं सीखा जा सकता।
- शिक्षक पर शायरी
शिक्षक* ईश्वर से बढ़कर है;
ये कबीर बतलाते हैं;
क्योंकि *शिक्षक* ही भक्तों को;
ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
- शिक्षक पर शायरी
महसूस करके देखिये
कायनात के हर हिस्से में
शिक्षक ही मिलेगा
जो आपको सदैव
मार्गदर्शित करेगा।
शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई
- शिक्षक पर शायरी
शिक्षक….
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
नौ सिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।
????Happy Teacher day????
- शिक्षक पर शायरी