खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता
- Brother Shayari भाई के लिये शायरी
जो पिता के चरणों को छूता है
वो कभी गरीब नहीं होता
जो मां के चरणों को छूता है
वो कभी बदनसीब नही होता
जो भाई के चरणों को छूता है
वो कभी गमगीन नही होता
जो बहन के चरणों को छूता है
वो कभी चरित्रहीन नहीं होता
जो गुरू के चरणों को छूता है
उस जैसा कोई
खुशनसीब नहीं होता
- Brother Shayari भाई के लिये शायरी, Shayari On Father In Hindi
भाई ने मुझको भाई नही दोस्त बनाया था
हाथ पकड़ कर प्यार से चलना सिखाया था
मै तो अक्सर भूल जाता था अपना हर वादा
भाई ने तो अपना छोटा बड़ा हर वादा निभाया था
चाहे खुद रहना पड़ा कड़ी सर्दी मे भी नंगे पाव
मुझको तो हर साल मेरी पसंद का जूता दिलवाया था
खुद रहे हमेशा सादे लिबास
मुझको तो सूट सिलवाया था
मै क्या क्या कहूं भाई आपकी तारीफ मे
आपने ही तो मुझे बालक से इंसान बनाया था
– Mohd Bukaram Badshah Khan
- Brother Shayari भाई के लिये शायरी
हिस्से पर भाई .. मत लड़…!
घर की इज्जत रख ले…!!
मुझको माँ दें दे…
बाकी सारी दौलत रख ले…!!
- Brother Shayari भाई के लिये शायरी
साथ रहता है जो हर वक्त
दूर एक पल को भी न होती है,
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
बल्कि एक भाई होता है
- Brother Shayari भाई के लिये शायरी