दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
हैप्पी बर्थडे
- Janam Din Shayari
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
- Dua Shayari, Janam Din Shayari
दुआ है..
आपकी ज़िंदगी में आज की तारीख 20000000 बार आये..
खुशियां ही आपका अस्तित्व बन जाये..
समृद्धि रंग बनकर आप पर बरस जाये..
आप जो भी चाहो वो सबकुछ आपको मिल जाये..
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं..
- Dua Shayari, Janam Din Shayari
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की..
हसीं सौगात मुबारक….!!!
- Janam Din Shayari, Khwab Shayari
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़ हो
- Dua Shayari, Janam Din Shayari