जब भी बैठता हूँ तन्हाई में मैं तो उसकी यादें रुला देती हैं,
आज भी जब आँखों में नींद न आये तो उसकी लोरियां
मुझे झट से सुला देती हैं।
- Neend Shayari, याद शयरी
इतनी जल्दी ये मुलाक़ात गुज़र जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है
अपनी यादों से कह दो इस तरह आया न करे
नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है
- Barish Shayari, Hindi Love Shayari For Husband Wife, Mulakat Shayari, Neend Shayari, Raat Shayari, याद शयरी
आगे सफर था और पीछे हमसफर था….
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हम सफर छूट जाता…
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता…उस वक्त मैं कहाँ जाता…
मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हम सफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते….
यूँ समँझ लो….
प्यास लगी थी गजब की…मगर पानी मे जहर था…
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते…
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता!!!.
– Renu Singh
- Khwab Shayari, Neend Shayari, Safar Shayari In Hindi
यों ही उदास है दिल बेकरार थोड़ी है
मुझे किसी का कोई इंतज़ार थोड़ी है
नज़र मिला के भी तुम से गिला करूँ कैसे
तुम्हारे दिल पे मेरा इख़्तियार थोड़ी है
मुझे भी नींद न आए उसे भी चैन न हो
हमारे बीच भला इतना प्यार थोड़ी है..!!
– जतिन्दर
- Nazar Shayari, Neend Shayari, इंतज़ार शायरी, उदास शायरी
कहते हैँ कि कब्र में सुकून की नींद होती है
अजीब बात है कि ये बात भी जिन्दा लोगों ने कही
- Neend Shayari, सुकून शायरी