तुम को सोचा तो हर सोच में ख़ुश्बू उतरी
तुम को लिखा तो हर लफ़्ज़ महकता देखा
- Hindi Love Shayari For Husband Wife, Pyar Ka Izhar Karne Wali Shayari
मेरे मौन इशारों को पढ़ लेना तुम
हया के दायरों में इज़हार करूँगी
इक़रार समझ लेना तुम ..!!
- Pyar Ka Izhar Karne Wali Shayari
ज़रा धीरे से उठा नकाब ,
मैं भी चांद का दीदार करूं।
भर के तुझे अपनी निगाहों में ,
जी भर के प्यार करूं।
- Chand Shayari, Hindi Love Shayari For Husband Wife, Pyar Ka Izhar Karne Wali Shayari
अपनी आँखों में बसाकर कोई इक़रार करूँ – २
जी में आता है कि जी भर के तुझे प्यार करूँ
अपनी आँखों में बसाकर कोई इक़रार करूँ
मैं ने कब तुझ से ज़माने की ख़ुशी माँगी है
एक हलकी सी मेरे लब ने हँसी माँगी है – २
सामने तुझ को बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता है कि जी भर के तुझे प्यार करूँ
अपनी आँखों में बसाकर कोई इक़रार करूँ
साथ छूटे न कभी तेरा यह क़सम ले लूँ
हर ख़ुशी देके तुझे तेरे सनम ग़म ले लूँ – २
हाय, मैं किस तरह से प्यार का इज़हार करूँ
जी में आता है कि जी भर के तुझे प्यार करूँ
अपनी आँखों में बसाकर कोई इक़रार करूँ…!!
- Hindi Love Shayari For Husband Wife, Pyar Ka Izhar Karne Wali Shayari
मैं एक ही खता बार-बार कर रहा हूँ
एक ही शक्स से हर बार प्यार कर रहा हूँ
- Pyar Ka Izhar Karne Wali Shayari