हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें.
सुप्रभात
- Dua Shayari, Shaam Shayari, Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी, याद शयरी, सुप्रभात शायरी Good Morning SMS in Hindi, सुबह की शायरी Morning Shayari In Hindi
ज़िद्दी है कितना
कभी मुस्कुराता ही नहीं,
काश के ये आईना
मैं बाज़ार से लाता ही नहीं
हर शय ज़माने की
गर मिलती है नसीब से,
फिर तो नसीब मेरा
यक़ीनन ख़ुदा बनाता ही नहीं
– अजय दत्ता
- Aaina Shayari, Khuda Shayari, Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी, Zid Shayari, किस्मत पर शायरी
हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साये है..
जब जी चाहे महसूस कर ली जियेगा हमे,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है.
- Ajnabi Shayari Hindi, Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी
चांदनी इस रात में
दीदार तेरा हो गया
देखते ही देखते
ये दिल हमारा खो गया
ख्वाब आँखों में सजाकर
ऐसे ना मुस्कुराईये
जगनुओं की रोशनी में
फूल सी खिल जाइये
मद भरी आँखे तुम्हारी
छलकाये जब जाम
दिल करता है हो जाऊँ
इन गलियों में बदनाम
क्या गजब का हुस्न
पाया है खुदा से आपने
चढ रहा परवान पल पल
चांदनी इस रात में
– नीतू ठाकुर
- Deedar Shayari, Khuda Shayari, Khwab Shayari, Raat Shayari, Shayari On Beauty, Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी
ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा है मजाल किसकी
- Shayari on Smile मुस्कुराहट शायरी, लब शायरी