ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
- Sister Shayari बहन के लिये शायरी
कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी मम्मा
कभी गुस्सा हो रूठ जाती
तो कभी प्यार से पास बुलाती
कभी टप टप आंसू बहाती
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती।
दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँ
तो मेरी बहना लाखों में एक है।
- Sister Shayari बहन के लिये शायरी
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता ,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है ,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
- Sister Shayari बहन के लिये शायरी
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाईदूज का त्योहार
- Sister Shayari बहन के लिये शायरी
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ बनाई
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती
इसलिए उन्होनें बहना बनाई!
- Sister Shayari बहन के लिये शायरी